रांची :निर्वाचन सदन, नई दिल्ली में भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान बूथों पर अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि और हिंदू बहुल मतदान बूथों पर वोटरों की संख्या में आई कमी के संदर्भ में विस्तृत जांच कराने हेतु ज्ञापन सौंपा।
नई दिल्ली चुनाव आयुक्त से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने किया इस मौके पर प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहू, पी के वर्मा राजमहल विधायक अनंत ओझा मौजूद थे।
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य के कई मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के मतदाता सूची में अप्रत्याशित वृद्धि आई है। मतदाताओं की संख्या में अचानक 20% से 123% तक की वृद्धि बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा और साजिश की ओर इशारा करता है।
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड के मतदाता सूची में हुई अप्रत्याशित वृद्धि की सघनता से पुनरीक्षण किए जाने की आवश्यकता है।
इस बात से संकेत मिल रहा है कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को सबसे अहम मुद्दा बनाते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलने की पूरी तैयारी में है
बता दें कि हाई कोर्ट ने भी घुसपैठियों के मुद्दे पर सरकार को कार्रवाई करने के लिए कहा है।