---Advertisement---

आधार मोबाइल नंबर बदलना हुआ आसान, सेंटर के नहीं लगाने होंगे चक्कर, घर बैठे हो जाएगा काम; जानें कैसे

On: November 29, 2025 9:00 AM
---Advertisement---

Aadhaar: UIDAI लगातार आधार सेवाओं को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए नए-नए फीचर जोड़ रहा है। हाल ही में नया आधार ऐप लॉन्च करने के बाद अब प्राधिकरण एक और बेहद उपयोगी सुविधा जोड़ने की तैयारी में है। जल्द ही यूजर्स नए आधार ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करके आधार से लिंक मोबाइल नंबर को घर बैठे अपडेट कर सकेंगे।

आधार केंद्र जाने की झंझट खत्म

अब तक मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था, लेकिन आने वाले अपडेट के बाद यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगी। UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया है कि नया ऐप जल्द ही फेस ऑथेंटिकेशन आधारित मोबाइल नंबर अपडेट सुविधा प्रदान करेगा। यूजर केवल ऐप खोलकर चेहरा स्कैन करेंगे और आसानी से अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे।



फीचर अभी टेस्टिंग में, जल्द होगा लॉन्च

UIDAI ने फीचर की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन X पर जारी पोस्ट से साफ है कि यह सुविधा जल्द ही नए आधार ऐप में उपलब्ध होने वाली है। फिलहाल यह फीचर अंतिम चरण की टेस्टिंग में बताया जा रहा है।

UIDAI ने कुछ दिन पहले नया आधार ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। यह ऐप आधार की सुरक्षा और उसकी डिजिटल पहुंच को और बेहतर बनाने के मकसद से तैयार किया गया है।

नए आधार ऐप की प्रमुख खूबियां:

• आधार को QR कोड के रूप में डिजिटल तरीके से शेयर करने की सुविधा

• आधार की फोटोकॉपी या ऑफलाइन शेयरिंग की जरूरत खत्म

• अपनी पसंद के अनुसार तय कर सकते हैं कि किन-किन डिटेल्स को सामने वाले के साथ शेयर किया जाए

• ऐप में दिखेगी आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ इसकी पूरी हिस्ट्री

• बायोमैट्रिक लॉक/अनलॉक की सुविधा

• मास्क्ड आधार डाउनलोड करने का विकल्प

UIDAI एक अलग वेरिफिकेशन ऐप भी तैयार कर रहा है, जिससे किसी व्यक्ति के आधार QR कोड को स्कैन करके उसकी पहचान की पुष्टि की जा सकेगी। होटल व अन्य संस्थानों में यह ऐप उपयोगी साबित होगा।


नया आधार ऐप कैसे करें इस्तेमाल?

1. अपने स्मार्टफोन में नया आधार ऐप डाउनलोड करें।

2. अपनी पसंदीदा भाषा चुनें और 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।

3. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे एंटर करें।

4. इसके बाद ऐप आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए रिडायरेक्ट करेगा।

5. सत्यापन पूरा होने पर आपको 6 अंकों का पासवर्ड सेट करना होगा।

6. अब आप ऐप के होम/प्रोफाइल सेक्शन में पहुंच जाएंगे, जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now