बोकारो:बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव से हड़कंप मच गया है। जय श्री श्याम की खबर के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के हादसे के तुरंत बाद कर्मचारियों को कंपनी से 5 किलोमीटर दूर जाने का आदेश दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि गैस पाइपलाइन उसके बाद यह हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव हो रहा है। जो कि हानिकारक हो सकता है। फिलहाल तक की हादसे में किसी के घायल या जान जाने की खबर नहीं है।
बीएसएल प्रबंधन ने कहा है कि पाइपलाइन से किसी प्रकार के गैस की लीकेज नहीं हुई है। घबराने की कोई बात नहीं है।आग बुझा दी गई है. वरीय अधिकारी साइट पर स्वयं मौजूद हैं. कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है।