चतरा: सांसद कालीचरण सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की और फिर उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया।
रविवार को वे कान्हाचट्टी प्रखंड के चिरीदीरी पंचायत में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। तभी एकाएक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें पेट में हल्का दर्द महसूस हुआ। आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनके समर्थकों के आग्रह पर बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया।