---Advertisement---

चतरा: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे फ्लोरी मशीन दिनदहाड़े फूंका, दहशत

On: June 13, 2024 8:27 AM
---Advertisement---

चतरा:अमौना मोड़ से करिलगड़वा तक सड़क निर्माण कार्य मे लगी फ्लोरी मशीन को नक्सलियों ने दिनदहाड़े फूंक दिया। जिसके कारण संवेदकों में खौफ का माहौल कायम हो गया है।

बताया जा रहा है कि 20 से 25 नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी कंपनी की मशीन को लेवी की मांग को लेकर जला दिया। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को धमकी भी दी।बताया जा रहा है कि चतरा के कुंदा जंगल में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम उस वक्त दिया, जब मिक्सर मशीन अमौना गांव से मेटेरियल लेकर करिलगड़वा की ओर जा रही थी।इस दौरान गांव से आधा किमी दूर स्थित जंगल में नक्सलियों ने वाहन को रोककर चालक व मजदूरों को नीचे उतारा। सभी के मोबाइल छीन कर सिम निकाल कर तोड़ दिया, फिर मोबाइल लौटा दिया.इसके बाद वाहन से डीजल निकाल कर वाहन में आग लगा दी।

घटना की जिम्मेवारी किसी नक्सली संगठन ने अब तक नहीं ली है ।

वहीं मामले की सूचना मिलते ही कुन्दा थाना प्रभारी सनोज चौधरी और सीआरपीएफ ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर नक्सलियों के धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान शुरू कर दिया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now