---Advertisement---

चतरा : अवैध बालू कारोबार रोकने पहुँचे सीओ के चौकीदारों पर जानलेवा हमला, ट्रैक्टर पलटने से दो घायल

On: September 17, 2025 9:01 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

चतरा। जिले में बालू माफियाओं का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को हंटरगंज प्रखंड के निमियाटांड़ बाजार में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने गए अंचल अधिकारी (सीओ) के दो चौकीदारों पर ट्रैक्टर मालिक ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में चौकीदार जोगेंद्र कुमार के दोनों पैर टूट गए, जबकि अखिलेश गंझू गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना की पुष्टि के लिए पहुँचे थे सीओ

जानकारी के मुताबिक, सीओ को सूचना मिली थी कि नरेश यादव का ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लादकर बाजार से गुजर रहा है। सूचना की पुष्टि करने वे अपने दोनों गार्ड के साथ मौके पर पहुँचे और ट्रैक्टर को रोकने का निर्देश दिया। सीओ के आदेश पर चौकीदारों ने ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की।

जानबूझकर पलटा दिया ट्रैक्टर

सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर का मालिक अनुज यादव खुद गाड़ी चलाने लगा और दोनों चौकीदारों को ट्रैक्टर पर बैठाकर थाने ले जाने का नाटक किया। लेकिन जैसे ही ट्रैक्टर निमियाटांड़ बाजार के पास पहुँचा, उसने जानबूझकर ट्रॉली का हाइड्रोलिक उठाकर बालू गिराना शुरू कर दिया। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चौकीदार जोगेंद्र ट्रॉली के नीचे दब गए। हादसे में उनके दोनों पैर टूट गए, जबकि अखिलेश गंझू भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने बचाई जान

ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने जोगेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया।

फरार हुआ ट्रैक्टर मालिक, पुलिस ने जब्त किया वाहन

घटना की जानकारी मिलते ही हंटरगंज थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। वहीं आरोपी अनुज यादव मौके से फरार हो गया। अंचल अधिकारी ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में अवैध बालू कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है और माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे प्रशासनिक कर्मियों पर भी हमला करने से नहीं हिचकते। ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now