ख़बर को शेयर करें।

धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दलदली खड़ेडीह मोड़ स्थित रामलाल मार्केट में गुरुवार की रात अपराधियों ने सीएससी संचालक और फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय सुरेश सोरेन (32) को गोली मारकर घायल कर दिया।

घटना रात लगभग 9 बजे की है, जब सुरेश अपनी दुकान में बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधी मौके पर पहुंचे। अपराधियों ने दोनों बाइक सड़क किनारे खड़ी की और सीधे दुकान में घुसकर सुरेश पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो राउंड गोलियां चलीं, जिसमें एक गोली लक्ष्य चूक गई, जबकि दूसरी गोली सुरेश के कंधे में जा लगी। गोली लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई।

स्थानीय ग्रामीण तुरंत घायल सुरेश को नजदीकी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हेड क्वार्टर-1 शंकर कामती और गोविंदपुर थाना प्रभारी विष्णु कुमार राउत अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना की जानकारी ली।

पुलिस के आरंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि वारदात के पीछे साइबर अपराधियों का हाथ हो सकता है। सुरेश, जो कालाडाबर का रहने वाला है, फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय के साथ-साथ कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का संचालन भी करता है।

फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में नाकाबंदी कर जांच अभियान चला रही है।