ख़बर को शेयर करें।

रांची : सदर अस्पताल में बुधवार से कैंसर के मरीजों को इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी ꫰ मेडिकल आंकोलॉजिस्ट डॉ गुंजेश मरीजों को परामर्श देंगे ꫰ उन्होंने बताया कि हर तरह के कैंसर मरीजों को सदर अस्पताल में कीमोथेरेपी की सुविधा दी जायेगी ꫰ यह आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरी तरह से निशुल्क होगा ꫰ वहीं जो इस योजना के तहत नहीं आते हैं, उन्हें सरकारी दर या न्यूनतम दरों पर इलाज की सुविधा मिलेगी ꫰ इसके अलावा कैंसर सर्जरी की सुविधा भी सदर में मिलेगी ꫰ कैंसर सर्जरी के लिए तीन दिन ओपीडी की सुविधा मिलेगी ꫰ वहीं मेडिकल आंकोलॉजी में डॉ गुंजेश दो दिन बुधवार और शुक्रवार को परामर्श देंगे ꫰