छतरपुर आगजनी कांड का खुलासा, पांच अपराधी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

---Advertisement---
पलामू: 27 मई 2025 को थाना छतरपुर अंतर्गत ग्राम कुटिया मोड़ के पास 8-9 अज्ञात अपराधियों द्वारा दो हाइवा वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में 28 मई 2025 को थाना छतरपुर में कांड संख्या 91/25, धारा 126(2)/115(2)/117(2)/109/352/351(2)/326(f) BNS एवं 27/35 Arms Act के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी ।
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छतरपुर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। SIT टीम ने मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त पांच अपराधियों को लोडेड हथियार (पिस्टल, कट्टा, जिंदा गोली) एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि लगभग 7-8 महीने पूर्व 8-9 व्यक्तियों का एक संगठित गिरोह बनाकर छतरपुर, नौडीहा बाजार एवं अन्य माइनिंग क्षेत्रों में कार्यरत माइंस/क्रशर मालिक, ठेकेदार, ट्रांसपोर्टर एवं दुकानदारों से रंगदारी वसूली की योजना बनाई गई थी। भय का वातावरण बनाने के उद्देश्य से फरवरी माह में नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में तथा विगत दिनों जौरा माइंस रोड पर सुनियोजित साजिश के तहत हाइवा वाहनों में आगजनी एवं फायरिंग की घटनाएं अंजाम दी गई थीं (नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या-13/25)। वसूल की गई लेवी की राशि को अपराधियों के बीच आपस में बांट लिया गया था, जिससे संबंधित दस्तावेजों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
जब्त सामग्री का विवरण
1. 7.65 मिमी पिस्टल – 01
2. 7.65 मिमी जिंदा गोली – 02
3. देशी कट्टा – 01
4. 8 मिमी जिंदा गोली – 01
5. मोटरसाइकिल – 03
6. मोबाइल फोन – 10
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते
1. विकास उरांव, उम्र – 25 वर्ष पिता – सुरेन्द्र उरांव, सा० मसिहानी उरांव टोला, थाना – छतरपुर, जिला – पलामू
2. मो० याद अली उर्फ सोनू, उम्र – 20 वर्ष पिता – मो० यासीन अंसारी, सा० मुनकेरी टोला अलीपुर, थाना – छतरपुर, जिला – पलामू
3. पंचम कुमार ठाकुर उर्फ पंचम पुजारी, उम्र – 28 वर्ष पिता – प्रमोद ठाकुर, सा० कउवल टोला-गड्डीघाट, थाना – छतरपुर, जिला – पलामू पूर्व अपराध: थाना छतरपुर कांड संख्या 218/19
4. सकेन्द्र उरांव, उम्र – 27 वर्ष पिता – रामअवतार उरांव, सा० बरडीहा, थाना – छतरपुर, जिला – पलामू पूर्व अपराध: थाना छतरपुर कांड संख्या 137/22
5. जमशेद आलम, उम्र – 20 वर्ष पिता – अख्तर अंसारी, सा० मुनकेरी टोला अलीपुर, थाना – छतरपुर, जिला – पलामू