ख़बर को शेयर करें।

छतरपुर: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जीसीपीए कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य सहित शिक्षक, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उनके असाधारण व्यक्तित्व और देशहित में किए गए कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो राजकिशोर लाल ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एक महान अर्थशास्त्री और सादगीपूर्ण नेता थे, डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। आरबीआई के गवर्नर, देश के वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री जैसे दायित्व को निभाते हुए उन्होंने अपनी कुशल और दूरदर्शी नीतियों से देश की आर्थिक समृद्धि के प्रयासों में सहभागिता की और विभिन्न चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया। देश के आर्थिक विकास में योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।


सभा में प्रो. अमित कुमार सिंह ने कहा कि “डॉ. सिंह के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर एक मजबूत आर्थिक उपस्थिति दर्ज की।” वहीं, प्रो. अखिलेश कुमार ने उनके शांत और सहिष्णु व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि “वे सच्चे अर्थों में लोकतांत्रिक मूल्यों के समर्थक थे।


कर्मचारियों और छात्रों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि। सभा का संचालन पंचम कुमार ने किया। शोक सभा में प्रो. रोहित कुमार, प्रधान सहायक योगेंद्र विश्वकर्मा, सुनील कुमार, संध्या कुमारी, बालमुकुंद पाठक, मनोज कुमार, कृष्णा नंदन शर्मा, शंकर राम, आनंद कुमार, शारदा कुंवर, पानपती देवी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभा का समापन उनके आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *