---Advertisement---

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के प्रेशर बम की चपेट में आने से 10 वर्षीय लड़के की मौत, बकरी चराने गया था जंगल

On: July 28, 2024 7:42 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में ‘प्रेशर’ बम की चपेट में आने से 10 वर्षीय लड़के हिड़मा कवासी की मौत हो गई। यह घटना बीजापुर जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र के पीड़िया गांव की है। मृतक लड़का अपनी मां के साथ बकरी चराने जंगल में गया था‌। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए ‘प्रेशर’ बम की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। विस्फोट के दौरान बालक की मां कुछ दूरी पर मौजूद थी, जिसके कारण वह विस्फोट की चपेट में आने से सुरक्षित बच गई।

अधिकारियों ने बताया कि महिला ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी, इसके बाद वे बच्चे को पैदल ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के मुतवेंडी शिविर ले गए। अधिकारियों ने बताया कि बालक को शिविर में प्रारंभिक इलाज दिया गया और फिर सीआरपीएफ के जवानों ने उसे बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चेरपाल नाले में बाढ़ के पानी की वजह से समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। जिसके कारण घायल लड़का का अधिक रक्तस्राव हो गया और आखिरकार बच्चे की मौत हो गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now