छत्तीसगढ़: बीजापुर में 12 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल, भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज
छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले के पिडिया इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें 12 नक्सलियों को मार गिराया गया। साथ ही इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवानों के भी घायल होने की खबर है। सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा की डीआरजी कोबरा की 210 बटालियन और एसटीएफ के जवानों की सर्चिंग जारी है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया है। बस्तर आईजी और डीआईजी समेत जिले के एसपी ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 12 माओवादियों का शव, बीजीएल लांचर, 12 बोर बंदूक, देसी रायफल, बीजीएल सेल, भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी वर्दी, दवाईयां और अन्य सामान बरामद कियातीन जिलों के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हैं और 12 घंटे तक मुठभेड़ हुई है। बड़े नक्सल लीडर्स की मौजूदगी के हिंट पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया है।
जवानों को गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया इलाके में नक्सलियों के टॉप हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत बड़े लीडर्स के जंगल में होने की सूचना मिली थी। नक्सलियों की इस कमेटी में डीकेएसजेडसी, डीवीसीएम व एसीएम कैडर के बड़े नक्सली भी मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों को दी बधाई
राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे बड़ी सफलता करार दिया और सुरक्षाबलों को बधाई दी। साय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”गंगालूर इलाके में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. हमारे सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।”