छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

On: January 17, 2025 12:53 PM

---Advertisement---
छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों से हुई भीषण मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हो गए। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। फोर्स के वापस लौटने का इंतजार किया जा रहा है। अभी तक 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में हुई। शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। जिनमें एसएलआर और अन्य खतरनाक हथियार मिले।
यह मुठभेड़ बीजापुर के पुजारी कांकेर, मारुरबाका और तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में हुई। नक्सलियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एवं सीआरपीएफ 229 बटालियन की संयुक्त टीम नक्सलियों की माद में घुसी। सुबह 9 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली बीजापुर जिले के पूजारी कांकेर के निकट मारेदुबका जंगलों में बड़ी संख्या में एकत्र हुए हैं। इसके साथ ही गुरुवार सुबह करीब एक हजार डीआरजी और कोबरा बल कार्रवाई में जुट गए। सुबह करीब 9 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। दोनों तफा से फारिंग हुई। दोपहर तीन बजे तक गोलीबारी होती रही। इस दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। सुरक्षा बलों ने दो किलोमीटर तक उनका पीछा किया। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में कुल 12 नक्सलियों के शव रात में ही बरामद कर लिये गये हैं। साथ ही भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं।