छत्तीसगढ़: सुकमा के भेज्जी इलाके में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ की सूचना है। मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। मुठभेड़ स्थल से AK-47, इंसास, और SLR समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। 1 जनवरी से 22 नवंबर तक 207 नक्सली मारे गए हैं।
सुकमा के SP किरण चव्हाण ने कहा है कि यह बड़ी सफलता है। जवान मौके पर ही हैं। लौटेंगे तो ज्यादा जानकारी मिलेगी। बस्तर IG सुंददराज पी ने कहा कि इस मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।