---Advertisement---

छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर

On: January 3, 2026 11:40 AM
---Advertisement---

सुकमा; छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 सशस्त्र नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। यह मुठभेड़ सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र में हुई, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर अभियान चलाया जा रहा था।

इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मंगडु के भी मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी प्रतीक्षारत है। मारे गए नक्सलियों में कोन्टा एरिया कमेटी के एसीएम हितेश भी शामिल हैं। यह भी बताया जा रहा है कि एएसपी आकाश राव की हत्या में शामिल कुछ नक्सली भी इस मुठभेड़ में मारे गए हैं, जिसकी पहचान प्रक्रिया जारी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इलाके के घने जंगलों में तलाशी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से कई घंटों तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।


मुठभेड़ के बाद इलाके की सघन तलाशी ली गई, जिसमें 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। सुरक्षाबलों ने मौके से एक AK-47 राइफल, इंसास राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया है। माना जा रहा है कि मारे गए नक्सली किसी बड़े कैडर से जुड़े हो सकते हैं, हालांकि उनकी पहचान और संगठनात्मक भूमिका की पुष्टि की जा रही है।


सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इस कार्रवाई से इलाके में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी अन्य नक्सली के छिपे होने की संभावना को पूरी तरह खत्म किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान किसी भी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो इस ऑपरेशन की बड़ी सफलता मानी जा रही है।


गौरतलब है कि सुकमा और आसपास के इलाके लंबे समय से नक्सली गतिविधियों के लिए संवेदनशील रहे हैं। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियानों के चलते नक्सलियों की कमर टूटती नजर आ रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें