---Advertisement---

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 50 लाख का इनामी टॉप नक्सल कमांडर पापा राव समेत 2 नक्सली मुठभेड़ में ढेर

On: January 17, 2026 1:11 PM
---Advertisement---

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ के दौरान टॉप नक्सली कमांडर पापा राव को मार गिराया है। पापा राव पर करीब 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में DVCM स्तर का नक्सली दिलीप बेड़जा भी मारा गया है। घटनास्थल से दो AK-47 राइफल समेत अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।


पापा राव, जिसका असली नाम सुन्नम पापाराव था, नक्सली संगठनों में मंगू दादा और चंद्रन्ना के नाम से भी जाना जाता था। वह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का निवासी था और नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DSZC) का सक्रिय सदस्य था। इसके साथ ही वह पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी का इंचार्ज और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का सदस्य भी था।


सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पापा राव अपने साथ हमेशा AK-47 रखता था और उसके दस्ते में 30 से 40 सशस्त्र नक्सली शामिल रहते थे। वह खासकर बीजापुर और सुकमा जिलों के जंगलों में सक्रिय था और कई बड़े नक्सली हमलों की साजिश रच चुका था।
बताया जा रहा है कि पापा राव भैरमगढ़ वेस्ट बस्तर एरिया कमेटी से जुड़े कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है। उस पर सुरक्षा बलों पर हमले, आईईडी ब्लास्ट और ग्रामीण इलाकों में दहशत फैलाने जैसी वारदातों के आरोप थे। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे और गिरफ्तारी के लिए कई वारंट जारी किए जा चुके थे।


हिड़वा की मौत के बाद पापा राव का मारा जाना नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों के लिए एक और बड़ी सफलता माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद मिलेगी।


फिलहाल सुरक्षाबल पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके और किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now