झारखंड वार्ता न्यूज
पलामू/डेस्क :- छत्तीसगढ़ की आर्केस्ट्रा कलाकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता के फर्द बयान पर विश्रामपुर थाने में तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जबकि मुख्य अभियुक्त फरार है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के एक आर्केस्ट्रा कलाकार को पलामू के विश्रामपुर के कुछ स्थानीय लोगों ने बुलाया था। महिला आर्केस्ट्रा कलाकार का रविवार को पलामू के हुसैनाबाद इलाके में कार्यक्रम तय किया गया था,लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। इसके बाद हुसैनाबाद से आर्केस्ट्रा कलाकार वापस विश्रामपुर में टीम मैनेजर के आवास पर पहुंचे। इस दौरान अन्य महिला कलाकार भी थे।टीम मैनेजर सह आरोपी विश्रामपुर में किराए के एक मकान में रहता है। वहीं पर रविवार रात को ही आरोपियों ने पीड़िता को कुछ नशीला पदार्थ और दवा खिलाई और सामूहिक दुष्कर्म किया कि कमरे में घटना हुई उससे अलग कमरे में पीड़िता की बहन और अन्य कलाकार मौजूद थे।
