गढ़वा:- गढ़वा और पलामू का मोस्ट वांटेड अपराधी छोटू रंगसाज उर्फ बजरुद्दीन नामक युवक की राजधानी रांची में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार की दोपहर मेन रोड स्थित डेली मार्केट थाना क्षेत्र के कपड़ा मंडी में हुई है। पलामू और गढ़वा जिले के अलग-अलग थाने में कुल 30 मामले दर्ज थे। पलामू में हुए गुड्डू खान के ऊपर बम से हमले के मामले में वह मुख्य आरोपी भी था।
घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधियों की पहचान मृतक युवक की पत्नी ने की है। अपराधियों की पहचान मिंटू और साबिर के रूप में हुई है। दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस ताबड़तोड़ संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। इस हत्या के पीछे वर्चस्व को लेकर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।