---Advertisement---

मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप, प्रमुख द्वारा एसडीओ को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग

On: February 4, 2024 7:09 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा ने प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं में मजदूरों के बिना कार्य कराए लाखों की फर्जी निकासी को लेकर बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्यवाई करने की मांग किया है। उन्होंने बिशुनपुरा मनरेगा बीपीओ डिंपल गुप्ता पर योजनाओं में मजदूरों के बिना कार्य कराए लाखों रुपए की भुगतान करने की आरोप लगाया है। जहां प्रमुख ने दिए आवेदन में दर्शाया है कि लगातार लोगों द्वारा शिकायत मिल रही थी कि मनरेगा योजनाओं में मजदूरों के बिना कार्य कराए मास्टर रोल सेव किया जा रहा है और भुगतान भी कर दिया जा रहा है, जिसको लेकर प्रमुख ने मनरेगा बीपीओ डिम्पल गुप्ता को 10 दिन पूर्व प्रखंड के सभी मनरेगा योजनाओं में भुगतान की रोक लगाते हुए योजनाओं की जांच करके भुगतान कराने का आदेश दिया था। लेकिन बीपीओ डिंपल गुप्ता ने योजनाओं की जांच किये बिना ही लाखों रुपए का भुगतान करवा दिया। मजदूरों के बिना कार्य कराए योजनाओ में भुगतान का आरोप लगाया है। प्रमुख ने प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने बीपीओ, मुखिया, पंचायत सेवक एवम रोजगार सेवक की बड़ी भूमिका बताया है।

वहीं इस सम्बंध में पूछे जाने पर बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा ने बताया की प्रमुख द्वारा किए गए शिकायत को हमारे द्वारा जांच हेतू पूरी सहयोग की जाएगी। बीपीओ डिंपल गुप्ता ने बताया की प्रमुख द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है तथा यह जांच का विषय है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now