---Advertisement---

दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, देवघर एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से किया गया स्वागत

On: January 4, 2026 4:07 PM
---Advertisement---

देवघर: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार रविवार को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे। देवघर एयरपोर्ट पर उनके आगमन पर प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया। प्रोटोकॉल के तहत उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान जिले और राज्य के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


मुख्य चुनाव आयुक्त के स्वागत के लिए देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक सौरभ, संथाल परगना के आयुक्त, डीआईजी तथा झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच ज्ञानेश कुमार एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए।


एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वे दो दिनों तक देवघर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे भगवान शिव की आराधना कर राज्य और देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करेंगे। सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद वे सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर जाकर विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। अपने दौरे के अगले दिन सोमवार सुबह मुख्य चुनाव आयुक्त देवघर से दुमका के लिए रवाना होंगे, जहां वे बासुकीनाथ धाम में दर्शन और पूजा करेंगे। मंदिर में पूजा के बाद वे दुमका स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। वहां अल्पाहार करने के बाद वे पुनः देवघर लौट आएंगे।


देवघर वापसी के बाद ज्ञानेश कुमार तपोवन स्थित मोहनानंद प्लस टू स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में वे स्थानीय बीएलओ के साथ सीधा संवाद करेंगे और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य चुनाव आयुक्त मीडिया को भी संबोधित करेंगे।


मुख्य चुनाव आयुक्त के इस दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई चूक न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। देवघर में उनके आगमन से प्रशासनिक और धार्मिक दोनों ही दृष्टिकोण से माहौल खास बना हुआ है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now