केंद्र और बीजेपी पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कहा- षड्यंत्र रचकर भाजपा ने हेमंत सोरेन को भेजा जेल

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

दुमका/डेस्क :– झारखंड मुक्ति मोर्चा का 45वें स्थापना दिवस दुमका में धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन विशेष तौर पर उपस्थित हुए. सीएम चंपई सोरेन ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि षड्यंत्र रचकर भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग संकल्प लें कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा को खाता नहीं खोलने देंगे.

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 45वां स्थापना दिवस दुमका के गांधी मैदान में धूमधाम से संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शिरकत की. उनके साथ राजमहल सांसद विजय हांसदा भी मौजूद रहे. इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारी के अलावा पूर्व सांसद हेमलाल मुर्मू, कई पूर्व विधायक समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

इस समारोह में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा सम्राट-कर्मवीर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाजपा ने षड्यंत्र रचकर, जालसाजी करके फंसाया है, उन्हें झूठे मुकदमे में जेल भेजा है. ऐसे में अब हम सब संकल्प लें कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा को खाता भी खोलने नहीं देंगे. उन्होंने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा इन चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी और हम अपने पार्टी का विस्तार झारखंड के साथ-साथ ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी करेंगे और झामुमो को मजबूत राजनीतिक दल बनाएंगे.

खनिज संपदा लूट कर ले जाते हैं बाहरी लोग और बदनाम करते हैं हमें

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमारे राज्य में मेजर या माइनर मिनरल हैं, जो भी खनिज संपदा है उसे यहां के आदिवासी मूलवासी लोग नहीं निकाल रहे बल्कि दूर दराज से आए उद्योगपति उसका दोहन करते हैं. टाटा कंपनी भी वर्षों से यह काम कर रहा है पर वे सभी मिलकर यहां के आदिवासी-मूलवासी को बदनाम कर रहे हैं कि हम खनिज पदार्थ का दुरुपयोग कर रहे हैं, भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

सांसद विजय हांसदा ने कहा तीर कमान कर लें तेज

अपने संबोधन में राजमहल के सांसद विजय हांसदा ने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार और भाजपा ने झूठे मुकदमे फंसा कर जेल भेज दिया. उनको पता था कि हेमंत सोरेन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, जन-जन तक पहुंच रहे हैं, इससे हमें नुकसान होगा. इसी को देखते हुए उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों को पीछे लगा दिया. विजय हांसदा ने लोगों को आह्वान किया कि आप अपने तीर धनुष को तेज कर रखें क्योंकि आने वाला दिन संघर्ष का है. ऐसे पार्टी के लोग जो आपको गुमराह करने आएंगे आप उनका विरोध करें.

Satyam Jaiswal

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

7 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

7 hours

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

7 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

8 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

8 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

9 hours