रांची: मुख्यमंत्री ने सम्मान राशि वितरित करने के बाद कहा कि झारखण्ड के इस ऐतिहासिक परिसर में राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों को सम्मान राशि वितरण समारोह में पुरस्कार पाने वाले सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
आज जिस तरह से यह स्टेडियम सजा है। और जिस तरह से खिलाड़ी और प्रशिक्षक मौजूद हैं, जिस उद्देश्य के लिए यह परिसर और स्टेडियम बना हुआ है, वास्तविकता में यह उसकी शोभा बढ़ा रहा है। मेरी सोच है कि ऐसा आयोजन यहाँ लगातार होता रहे ताकि इसका संदेश सिर्फ झारखण्ड ही नहीं पूरी दुनिया में गूंजे।
हम इस परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि आने वाले समय में देश का कोई भी खेल बिना झारखण्ड के खिलाड़ियों के पूरा ना हो। हर खेल में हमारे झारखण्डी युवा खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करें।
आज झारखण्ड के खिलाड़ी उत्साहित होकर खेल के प्रति अपने आप को आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। आपके इस प्रयास को हम जाया नहीं होने देंगे। आपके इस हुनर को तरासने की हर कोशिश सरकार करेगी। मैं खुद खेल के प्रति नजर बनाए रखता हूँ।