मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन लोहरदगा के चीरी, कुड़ू में आयोजित “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” समारोह में हुए सम्मिलित

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

* कुल ₹133 करोड़ की 21 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास।
* कुल 80, 208 लाभुकों के बीच ₹132 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण।
* लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र और नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण।
=================
* यह आदिवासी-मूलवासी की सरकार
* किसान, श्रमिक और नौजवान झारखण्ड के जड़, इन्हें मजबूत करना लक्ष्य
* तीन कमरों का सुसज्जित आवास देगी राज्य सरकार – श्री हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री

रांची/लोहरदगा:- “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” अभियान का यह तीसरा चरण है। अभियान में शामिल होने के लिए आज लोहरदगा आया हूं। राज्यवासियों के द्वार तक राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का यह लगातार तीसरा साल है। यह आदिवासी – मूलवासी की सरकार है। अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। अब तीसरे चरण में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित हो रहें हैं। जहां पदाधिकारी नहीं जाते थे, आज वे योजनाएं लेकर आपके बीच आ रहें हैं। ताकि राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक को उनका अधिकार और योजनाओं का लाभ मिले। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री आज लोहरदगा के चीरी, कुड़ू में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

झारखण्ड की जड़ों को मजबूत करना है

मुख्यमंत्री ने कहा -आपके गांव, पंचायत में हमने पदाधिकारियों को योजनाओं की गठरी बांधकर भेजने का काम किया है। पूर्व की सरकारों ने कभी गांव, गरीब, किसान सहित आम जनता की सुध लेने का काम नहीं किया। यही कारण है कि लाखों आवेदन शिविरों में आये। पूर्व की सरकार कभी पदाधिकारियों को गांव, पंचायत में भेजने का काम नहीं करती थी। हमने यह सब बदला। आज लाखों जरूरतमंद लोगों को अधिकार मिल रहा है। पदाधिकारी आमजन की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार की योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए है। हमें यहां की जड़ों को मजबूत करना है। जड़ यहां के किसान, श्रमिक, नौजवान हैं।

पांच वर्ष के दिव्यांग को भी पेंशन मिलेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अब पांच वर्ष उम्र के दिव्यांग को भी पेंशन देगी। प्रथम चरण के अभियान के सबसे अधिक आवेदन पेंशन के लिए आए थे। सरकार ने इसकी जानकारी जुटाई और इस पर विचार करते हुए सभी वृद्ध को, विधवा महिला को पेंशन देने का कानून बनाया। अब सभी को ससमय पेंशन का लाभ मिल रहा है। हमने इसके लिए तय संख्या की बाध्यता को समाप्त कर दिया।

राज्य सरकार देगी आवास, ग्राम गाड़ी योजना का मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा झारखण्ड के जरूरतमंदों के लिए आठ लाख आवास की स्वीकृति केंद्र सरकार ने नहीं दी। अब हमारी सरकार राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना के तहत अहर्ता प्राप्त जरूरतमंद को योजना से आच्छादित कर रही है। यह तीन कमरों का सुसज्जित आवास होगा। आवास आवंटन की प्रक्रिया भी आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शुरू हो चुकी है। केंद्र सरकार की अनदेखी के बाद यहां के लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार के लिए जरूरी था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्राम गाड़ी योजना शुरू कर रही है, जिसमें वृद्ध, आंदोलनकारी समेत अन्य को निःशुल्क बस सेवा प्रदान की जाएगी। ताकि ये भी शहर से जुड़ सकें।

मिलेगा वन पट्टा, खेल और खिलाड़ियों को मिल रहा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा – वनों पर निर्भर रहने वालों को वन पट्टा देने हेतु अबुआ बीर अबुआ दिशोम अभियान चलाया जा रहा है। ताकि, अहर्ता प्राप्त लोगों को वन पट्टा दिया जा सके। इस अभियान को हमें पूरा करना है। मुख्यमंत्री ने कहा- खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश में पहली बार एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का साक्षी झारखण्ड बना। आपकी सरकार ने खिलाड़ियों को मिलने वाली सम्मान राशि में बढ़ोत्तरी की है। साथ ही, खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा सभी चरणों में जिलों में जाकर मैं खुद इस अभियान की समीक्षा कर रहा हूँ कि लोगों को लाभ मिल रहा है या नहीं।
इस मौके पर मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू, गुमला विधायक श्री भूषण तिर्की, पूर्व विधायक श्री सुखदेव भगत, पूर्व विधायक श्री बंधु तिर्की, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती रीना भगत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, उपायुक्त लोहरदगा, आरक्षी अधीक्षक लोहरदगा एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Video thumbnail
दोस्त बना दुश्मन : गर्लफ्रेंड के चक्कर में शराब पिलाकर दोस्त की नृशंस हत्या..! #Garhwanews
02:18
Video thumbnail
अब दुमका कविगुरु एक्सप्रेस में ऐसे मिला नोटों का जखीरा, गिनाने के लिए मांगनी पड़ी मशीनें
02:06
Video thumbnail
पतंजलि योग परिवार:, नारियल महोत्सव,सभी साधकों को नारियल पानी,डॉ मनीष डूडिया बोले शुद्ध मिनरल वाटर
01:55
Video thumbnail
देखें कैसे ‌टायर से निकल रहे हैं 50 लाख, निशिकांत बोले कांग्रेस और झामुमो का जुगाड़
02:10
Video thumbnail
विधानसभा चुनाव : सारठ में जमकर गरजे सीएम हेमंत, सुनिए क्या कहा..! #jharkhandnews #jharkhandvarta
16:00
Video thumbnail
महेंद्र सिंह धोनी ने किया मतदान, परिवार के साथ पहुंचे वोट डालने, उमड़ी भीड़… #jharkhandnews
05:22
Video thumbnail
मतदाता पर्ची पर जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार का फोटो और पंजा निशान चर्चा में
00:58
Video thumbnail
सलमान शाहरूख के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा को धमकी दो दिन में 50 लाख न देने पर जान से मारने की धमकी
00:59
Video thumbnail
झारखंड 43 सीटों के लिए मतदान,गवर्नर संतोष गंगवार ने वोटिंग की,सेल्फी से लोगों को किया प्रेरित,डॉ अजय
01:48
Video thumbnail
भाजपा प्रत्याशी हरेकृष्ण सिंह के पक्ष में निकाली गई मोटरसाइकिल जुलूस, उमड़ पड़ा जन सैलाब
00:44
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles