शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निर्देशानुसार नगर ऊंटरी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल बालक/बालिका प्रतियोगिता 2023-24 कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन रविवार को प्रखंड क्षेत्र के चितविश्राम, भोजपुर, कुशदंड, कुंबा एवं पिपरडीह पंचायत में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। उच्च विद्यालय चितविश्राम के मैदान में नरही बनाम जासा के बीच खेला गया। जिसमें जासा की टीम ने नरही टीम को 3-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

मैच का उद्घाटन नरही पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ठाकुर एवं झामुमो नेता अमरनाथ पांडे ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल पर किक मारकर प्रारंभ किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि मुखिया मनोज ठाकुर ने कहा कि इस प्रखंड के योग कर्मठ खिलाड़ी की कमी नहीं है। खिलाड़ी अपने हौसला के साथ अपना लक्ष्य हासिल करें। फुटबॉल खेलने से लोग स्वस्थ रहते हैं तथा मानसिक संतुलन बनी रहती है। उन्होंने कहा की यहां के खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन कर जिला से राज्य स्तर का खिलाड़ी जाएं ताकि इस क्षेत्र का नाम रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों के पास कोई सुविधा नहीं होती उनके पास पहनने के लिए किट भी नहीं है। मैं अपने असर से इन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।
