---Advertisement---

मझिआंव: स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों को हैंडवाश करा सफाई के प्रति किया गया जागरूक

On: July 4, 2025 10:21 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय अखौरी तहले में बच्चों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को हैंडवाश की सही विधि सिखाई गई और स्वच्छ रहने के फायदे बताए गए। उन्हें बताया गया कि नियमित रूप से हाथ धोने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस अवसर पर नगर प्रबंधक जितेश कुमार, राकेश सिन्हा, बिरेन्द्र चौधरी, विश्वजीत कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं रसोईया उपस्थित थे। सभी ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी और अभियान को सफल बनाने की अपील की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now