हजारीबाग : प्रांतीय गणित, विज्ञान एवं संगणक मेला में बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा

ख़बर को शेयर करें।

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली में चल रहे तीन दिवसीय प्रांतीय गणित ,विज्ञान एवं संगणक मेला में बच्चों ने वैज्ञानिक सोच पर आधारित विभिन्न प्रकार के मॉडल की प्रस्तुति की꫰ इस मेले में अजय कुमार तिवारी ,प्रदेश सचिव ,विद्या विकास समिति ,झारखंड ने कहा की गणित, विज्ञान एवं संगणक के क्षेत्र में प्राचीन एवं अर्वाचीन उपलब्धियां से अवगत करते हुए उनमें क्रिया आधारित अध्ययन अवलोकन अन्वेषण एवं संश्लेषण प्रवृत्ति का विकास करना तथा तर्कपूर्ण नवाचार को प्रोत्साहित करना इस मेला का उद्देश्य है ꫰ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा विकसित करना तथा भारत की गौरवशाली संस्कृति का ज्ञान करवाने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन हुआ ꫰ उन्होंने चंद्रयान 3 की सफलता में विद्या भारती के 10 पूर्व छात्रों का योगदान है जिसमें से तीन छात्र झारखंड राज्य के हैं ꫰ आप सभी विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में निरंतर खोज करते रहे जिससे कि एक दिन आप सफल वैज्ञानिक बनेंगे ꫰

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, संतोष गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक , हजारीबाग ने गणित विज्ञान एवं कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया ꫰ आज मेला के दूसरे दिन मिथिलेश उपाध्याय, प्राचार्य, एनटीपीसी आईटीआई कॉलेज ,बड़कागांव के द्वारा उद्घाटन कर मॉडलों का अवलोकन एवं मूल्यांकन कार्य आरंभ हुआ ꫰ बच्चों ने प्राथमिक चिकित्सा, पर्यावरण स्वच्छता ,नवाचारित मॉडल ,वर्षा जल संरक्षण ,वायुदाब पर आधारित ,कचरा प्रबंधन, विद्युत रसायन ,जैव प्रौद्योगिकी आदि पर आधारित मॉडल अपने-अपने वैज्ञानिक सोच पर आधार पर बनाकर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया ꫰

मेला में शिशु, किशोर ,बाल एवं तरुण वर्ग के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं गणित विज्ञान एवं संगणक विषय में मॉडल, प्रश्नमंच , पत्रवाचन एवं प्रयोग पर वैज्ञानिक सोच के आधार पर मॉडल बनकर प्रतियोगिता में भाग लिए ꫰ मेला में साइंस मॉडल के शिशु वर्ग में 69, बाल वर्ग में 100, किशोर वर्ग में 101 एवं तरुण वर्ग में 44, कुल 314 मॉडल, मैथ्स मॉडल के शिशु वर्ग में 20, बाल वर्ग में 27, किशोर वर्ग में 43 एवं तरुण वर्ग में 15 कुल 105 मॉडल वही कंप्यूटर मॉडल के शिशु वर्ग में 23, बाल वर्ग में 32 एवं किशोर वर्ग में 26, कुल 81 मॉडल ।इस प्रकार मेला में भैया- बहनों ने 500 मॉडल प्रदर्शनी में लगाए ꫰

मॉडलों का मूल्यांकन विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ,मारखम कॉलेज ,अन्नदा कॉलेज एवं राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा किया गया ꫰ कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य ,दिनेश कुमार मिश्र, धन्यवाद ज्ञापन ,विद्यालय के सचिव ,संजय उपाध्याय एवं मंच संचालन विवेक नयन पांडे, जिला निरीक्षक, धनबाद ने किया ꫰ मेला में अखिलेश कुमार, विभाग निरीक्षक ने व्यवस्था संबंधी जानकारी दीl मौके पर ताराकांत शुक्ल ,जिला सह संघचालक ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,हजारीबाग , विद्या विकास समिति झारखंड के पूर्णकालिकगण फणीन्द्र नाथ , नीरज कुमार लाल, तुलसी प्रसाद ठाकुर, राजेश प्रसाद ,ब्रेन कुमार टुडू राजाराम शर्मा ,क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख, शर्मेंद्र कुमार साहू , क्षेत्रीय सह विज्ञान प्रमुख, संजीव कुमार, प्रांतीय विज्ञान प्रमुख, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष ,श्रद्धानंद सिंह, उपाध्यक्ष ,प्रोफेसर अरुण कुमार मिश्रा, सचिव ,संजय उपाध्याय , कोषाध्यक्ष, अभिषेक कुमार ,विषय प्रमुख, संरक्षक आचार्य ,पूरे झारखंड प्रांत से आए हुए बाल वैज्ञानिक भैया -बहन एवं गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति रही ꫰ मेला में पूरे झारखंड प्रांत से आठ विभागों के सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों से चयनित बाल वैज्ञानिक भैया- बहन भाग लिए ꫰ इस मेले से चयनित विद्यार्थीगण क्षेत्रीय गणित, विज्ञान एवं संगणक मेला में भाग लेंगेl ज्ञात हो कि प्रांतीय गणित, विज्ञान एवं संगणक मेला का समापन दिनांक 29 सितंबर 2023 को होगा ।

Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य गंगा आरती, उमड़ा जनसैलाब,दिखी वाराणसी की भव्य व दिव्य झलक
04:25
Video thumbnail
मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
02:19
Video thumbnail
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
Video thumbnail
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
Video thumbnail
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
Video thumbnail
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
Video thumbnail
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
Video thumbnail
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles