हजारीबाग : प्रांतीय गणित, विज्ञान एवं संगणक मेला में बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा

शेयर करें।

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली में चल रहे तीन दिवसीय प्रांतीय गणित ,विज्ञान एवं संगणक मेला में बच्चों ने वैज्ञानिक सोच पर आधारित विभिन्न प्रकार के मॉडल की प्रस्तुति की꫰ इस मेले में अजय कुमार तिवारी ,प्रदेश सचिव ,विद्या विकास समिति ,झारखंड ने कहा की गणित, विज्ञान एवं संगणक के क्षेत्र में प्राचीन एवं अर्वाचीन उपलब्धियां से अवगत करते हुए उनमें क्रिया आधारित अध्ययन अवलोकन अन्वेषण एवं संश्लेषण प्रवृत्ति का विकास करना तथा तर्कपूर्ण नवाचार को प्रोत्साहित करना इस मेला का उद्देश्य है ꫰ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा विकसित करना तथा भारत की गौरवशाली संस्कृति का ज्ञान करवाने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन हुआ ꫰ उन्होंने चंद्रयान 3 की सफलता में विद्या भारती के 10 पूर्व छात्रों का योगदान है जिसमें से तीन छात्र झारखंड राज्य के हैं ꫰ आप सभी विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में निरंतर खोज करते रहे जिससे कि एक दिन आप सफल वैज्ञानिक बनेंगे ꫰

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, संतोष गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक , हजारीबाग ने गणित विज्ञान एवं कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया ꫰ आज मेला के दूसरे दिन मिथिलेश उपाध्याय, प्राचार्य, एनटीपीसी आईटीआई कॉलेज ,बड़कागांव के द्वारा उद्घाटन कर मॉडलों का अवलोकन एवं मूल्यांकन कार्य आरंभ हुआ ꫰ बच्चों ने प्राथमिक चिकित्सा, पर्यावरण स्वच्छता ,नवाचारित मॉडल ,वर्षा जल संरक्षण ,वायुदाब पर आधारित ,कचरा प्रबंधन, विद्युत रसायन ,जैव प्रौद्योगिकी आदि पर आधारित मॉडल अपने-अपने वैज्ञानिक सोच पर आधार पर बनाकर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया ꫰

मेला में शिशु, किशोर ,बाल एवं तरुण वर्ग के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं गणित विज्ञान एवं संगणक विषय में मॉडल, प्रश्नमंच , पत्रवाचन एवं प्रयोग पर वैज्ञानिक सोच के आधार पर मॉडल बनकर प्रतियोगिता में भाग लिए ꫰ मेला में साइंस मॉडल के शिशु वर्ग में 69, बाल वर्ग में 100, किशोर वर्ग में 101 एवं तरुण वर्ग में 44, कुल 314 मॉडल, मैथ्स मॉडल के शिशु वर्ग में 20, बाल वर्ग में 27, किशोर वर्ग में 43 एवं तरुण वर्ग में 15 कुल 105 मॉडल वही कंप्यूटर मॉडल के शिशु वर्ग में 23, बाल वर्ग में 32 एवं किशोर वर्ग में 26, कुल 81 मॉडल ।इस प्रकार मेला में भैया- बहनों ने 500 मॉडल प्रदर्शनी में लगाए ꫰

मॉडलों का मूल्यांकन विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ,मारखम कॉलेज ,अन्नदा कॉलेज एवं राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा किया गया ꫰ कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य ,दिनेश कुमार मिश्र, धन्यवाद ज्ञापन ,विद्यालय के सचिव ,संजय उपाध्याय एवं मंच संचालन विवेक नयन पांडे, जिला निरीक्षक, धनबाद ने किया ꫰ मेला में अखिलेश कुमार, विभाग निरीक्षक ने व्यवस्था संबंधी जानकारी दीl मौके पर ताराकांत शुक्ल ,जिला सह संघचालक ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,हजारीबाग , विद्या विकास समिति झारखंड के पूर्णकालिकगण फणीन्द्र नाथ , नीरज कुमार लाल, तुलसी प्रसाद ठाकुर, राजेश प्रसाद ,ब्रेन कुमार टुडू राजाराम शर्मा ,क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख, शर्मेंद्र कुमार साहू , क्षेत्रीय सह विज्ञान प्रमुख, संजीव कुमार, प्रांतीय विज्ञान प्रमुख, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष ,श्रद्धानंद सिंह, उपाध्यक्ष ,प्रोफेसर अरुण कुमार मिश्रा, सचिव ,संजय उपाध्याय , कोषाध्यक्ष, अभिषेक कुमार ,विषय प्रमुख, संरक्षक आचार्य ,पूरे झारखंड प्रांत से आए हुए बाल वैज्ञानिक भैया -बहन एवं गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति रही ꫰ मेला में पूरे झारखंड प्रांत से आठ विभागों के सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों से चयनित बाल वैज्ञानिक भैया- बहन भाग लिए ꫰ इस मेले से चयनित विद्यार्थीगण क्षेत्रीय गणित, विज्ञान एवं संगणक मेला में भाग लेंगेl ज्ञात हो कि प्रांतीय गणित, विज्ञान एवं संगणक मेला का समापन दिनांक 29 सितंबर 2023 को होगा ।

Video thumbnail
पिता के राह से दुर दादा यशवंत सिन्हा के राह पर जयंत सिन्हा के पुत्र
02:41
Video thumbnail
कार्यपालक पदाधिकारी और विधायक प्रतिनिधि के बीच बूथ पर झड़प
01:22
Video thumbnail
गढ़वा के मेराल एवं चिनिया प्रखंड में बीडी राम का जमकर विरोध, लोगों से बूथ से भगाया
01:52
Video thumbnail
भीषण गर्मी के बीच अव्यवस्थाओं ने बढ़ाई पोलिंग पार्टियों की मुसीबत, तेज धूप में पानी तक की कमी
03:22
Video thumbnail
रेलवे ने टार्गेटेड अतिक्रमण हटाया!रेलकर्मी/कथित TMC नेता ली थी उधार! मांगा तो तुड़वा दिया घर द्वार
07:00
Video thumbnail
मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी धर्मपत्नी एवं बच्चे सहित कल्याणपुर के बूथ संख्या 207 पर मतदान किए
03:26
Video thumbnail
मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने डाला वोट, उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाया
00:45
Video thumbnail
अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने जुबली हिल्स के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट
00:58
Video thumbnail
इस बूथ पर हुआ 2 घंटे तक वोट बहिष्कार, अधिकारीयों के समझाने के बाद मतदान शुरू
02:29
Video thumbnail
केजरीवाल का बीजेपी पर आरोप #modi #kejriwalkiguarantee #shorts #viral
00:42
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles