मझिआंव(गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विगत 10 वर्षों से संचालित ख्याति रिपीटेड शिक्षण संस्थान अक्षर-द पब्लिक स्कूल में टैलेंट हंट एग्जाम में प्रतिभाशाली उत्तीर्ण बच्चों को प्रशस्ति पत्र, डिक्शनरी सहित प्रोत्साहन राशि विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा प्रदान किया गया। ज्ञात हो की अक्षर-द पब्लिक स्कूल के द्वारा पिछले महीने टैलेंट हंट का एग्जाम कराया गया था जिसमें 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
टैलेंट हंट का एग्जाम शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त करने को लेकर आरके पब्लिक स्कूल को हायर किया गया था। रिजल्ट कैलकुलेशन के पश्चात अक्षर-द पब्लिक स्कूल में आज शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वही ग्रुप-ए में कक्षा चार के देवानंद कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्ग तीन पुनीत मालाकार ने दुतीय स्थान प्राप्त किया तो कक्षा चार की छात्रा वर्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो वहीं ग्रुप-बी में कक्षा 6 के छात्र दिव्यांशु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 6 के ही छात्रा तनु कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त की तो वही कक्षा 6 के ही छात्र हिमांशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें सभी प्रतिभावान टैलेंट हंट एग्जाम में उत्तीर्ण्य बच्चों को प्रशस्ति पत्र डिक्शनरी बुक सहित प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में मंच का संचालन सोनू सर ने किया। वही कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक रंजीत सर ने कहा कि शिक्षा केवल जानकारी अर्जित करने का माध्यम नहीं है; यह एक ऐसा उपकरण है जो हमारे भीतर आत्मविश्वास, नैतिकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है। शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य हमें समाज के प्रति जिम्मेदार बनाना है। यह हमें सोचने, समझने और अपने निर्णयों के परिणामों को पहचानने की शक्ति देती हैं।
मौके पर शिक्षक अल्तमश खां,यसदेव तिवारी,रंजन शाह,वरुण सर, आदि स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।