---Advertisement---

सिमडेगा: एलिस संस्थान में मनाया गया बाल दिवस

On: November 14, 2024 4:57 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: बानो स्थित एलिस शैक्षणिक संस्थान में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक विमल कुमार ने नेहरू जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्मदिन मनाया जाता है, जिनका बच्चों से विशेष प्रेम था और उनके देहांत के बाद उनके जन्मदिन पर 14 नवंबर को प्रति वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर निदेशक विमल कुमार ने  शिक्षिका एवं बच्चों   को बाल दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। शिक्षिका सुष्मिता सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर कुछ प्रोजेक्ट कार्य किए। संस्थान में विमल कुमार, सुष्मिता सिंह एवं बच्चों वाणी कुमारी, नित्या कुमारी, आकांक्षा, हर्ष आदि बच्चे उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now