---Advertisement---

बुद्धा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन, बच्चों ने लिया विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग

On: November 14, 2025 10:01 PM
---Advertisement---

सिल्ली:-बुद्धा पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।बच्चों ने अनुशासन और उत्साह के साथ चित्रकला प्रतियोगिता,निबंध लेखन और वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रणधीर कौशिक ने जवाहरलाल नेहरू के जीवन और बच्चों के प्रति उनके विचारों पर गहरा प्रकाश डाला।उन्होंने यह भी कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य है।वहीं विद्यालय के प्राचार्य वी सुधीर राव ने कहा कि नेहरू जी बच्चों से बेहद प्यार करते थे इसलिए उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ने बच्चों के बीच उपहार देकर हौंसला अफजाई किया। इस मौके पर गोविंदर सिंह,नकुल बड़ाईक,अंजली कुमारी, प्रतिमा देवी,सुषमा सिंह,स्मिता कुमारी,प्रिया दुबे,राकेश,जितेंद्र महतो,राहुल भद्रा,लंकेश्वर एवं महादेव समेत कई अभिभावक उपस्थित रहे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now