सिल्ली:-बुद्धा पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।बच्चों ने अनुशासन और उत्साह के साथ चित्रकला प्रतियोगिता,निबंध लेखन और वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रणधीर कौशिक ने जवाहरलाल नेहरू के जीवन और बच्चों के प्रति उनके विचारों पर गहरा प्रकाश डाला।उन्होंने यह भी कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य है।वहीं विद्यालय के प्राचार्य वी सुधीर राव ने कहा कि नेहरू जी बच्चों से बेहद प्यार करते थे इसलिए उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ने बच्चों के बीच उपहार देकर हौंसला अफजाई किया। इस मौके पर गोविंदर सिंह,नकुल बड़ाईक,अंजली कुमारी, प्रतिमा देवी,सुषमा सिंह,स्मिता कुमारी,प्रिया दुबे,राकेश,जितेंद्र महतो,राहुल भद्रा,लंकेश्वर एवं महादेव समेत कई अभिभावक उपस्थित रहे।
बुद्धा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन, बच्चों ने लिया विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग










