---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाने से चीन निर्मित पिस्टल और गोला-बारूद बरामद

On: August 4, 2025 9:38 PM
---Advertisement---

कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलारूस क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन दिवसीय संयुक्त अभियान में 4 अगस्त 2025 को एक गुफा से आतंकियों का गुप्त ठिकाना पकड़ा गया, जहां से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।

कलारूस के दुर्गम पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों को एक गुफा से भारी मात्रा में आतंकी सामग्री मिली, जिसमें 12 चीनी ग्रेनेड, एक चीनी पिस्टल, कारतूस, केनवुड रेडियो सेट, उर्दू में लिखा IED मैनुअल और फायर स्टिक्स शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी बड़ी घटना की साजिश रच रहे थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, गुफा का उपयोग लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के सदस्य कर रहे थे। वहां मिला उर्दू में लिखा आईईडी मैनुअल इस बात का संकेत देता है कि आतंकी स्थानीय भाषा में प्रशिक्षण ले रहे थे और स्थानीय स्तर पर विस्फोटक बनाने की योजना बना रहे थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now