---Advertisement---

कोलेबिरा: जवाहर नवोदय विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस पर्व

On: December 25, 2024 3:05 PM
---Advertisement---

कोलेबिरा: जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलेबिरा में क्रिसमस पर्व का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी रोशनियों, झिलमिलाते सितारों और सजे हुए क्रिसमस ट्री से सजाया गया, जो त्यौहार के उत्साह को और भी बढ़ा रहा था। इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अवधेश रजक जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें छात्रों ने प्रभु यीशु के जीवन और उनके उपदेशों को याद किया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने नृत्य और गायन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य आकर्षण क्रिसमस कैरोल्स और ‘सांता क्लॉज़’ की झांकी रही। सांता क्लॉज़ ने बच्चों के बीच टॉफी बांटी, जिससे सभी के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिक्षकों और छात्रों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु यीशु के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

खास बात यह रही कि जिन छात्रों का जन्मदिन इस दिन था, उन्हें केक काटकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री संजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रमोद कुमार महतो, श्री सुनील कुमार सिंह, श्री रामायण पासवान, श्रीमती टीसा मोहंती, श्री मनोज कुमार, श्रीमती पूनम कुमारी, श्री अवधेश रजक, श्री फ़राज़ खान, सुश्री प्रिया कुमारी, श्री पंकज कुमार सिन्हा सहित विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन मिठाइयों के वितरण और सामूहिक भोज के साथ हुआ। इस आयोजन ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश फैलाया।

जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलेबिरा में मनाया गया यह क्रिसमस पर्व सभी के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now