---Advertisement---

स्मार्टफोन्स से स्मार्ट टीवी तक,क्रोमटैस्टिक दिसंबर ऑफर्स की शुरुआत अब सिर्फ 14,990 रूपये से

On: December 18, 2025 10:13 AM
---Advertisement---

रांची: नए साल 2026 के स्वागत से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों की खरीदारी का शानदार मौका क्रोमा ने दिया है। भारत के भरोसेमंद ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर क्रोमा ने ‘क्रोमटैस्टिक दिसंबर सेल’ की शुरुआत कर दी है। यह विशेष सेल 15 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक सभी क्रोमा स्टोर्स पर चलेगी, जिसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, वाशिंग मशीन और एसी पर आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं।

इस सेल के तहत ग्राहकों को 2025 की आखिरी ‘अपग्रेड विंडो’ मिल रही है, ताकि वे नए साल से पहले अपने घर और लाइफस्टाइल को अपग्रेड कर सकें। स्मार्टफोन कैटेगरी में आईफोन16- 40,990 रूपये से, आईफोन15- 36,490 रूपये से, सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा – 69,999 रूपये से और सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड7 – 99,999 रूपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

लैपटॉप सेगमेंट में मैकबुक एयर एम4 – 55,911 रूपये से, नेक्स्ट जेन एआई पीसी 47,710 रूपये से और 3050 जीएफएक्स गेमिंग लैपटॉप 64,950 रूपये से खरीदे जा सकते हैं। वहीं टीवी रेंज में 75 इंच सैमसंग स्मार्ट यूएचडी टीवी 62,990 रूपये से, 55 इंच क्रोमा यूएचडी गूगल टीवी 29,990 रूपये से और 43 इंच क्रोमा गूगल टीवी 18,490 रूपये से उपलब्ध है।

घरेलू उपकरणों में वाशिंग मशीन और एसी पर भी खास छूट दी जा रही है। क्रोमा टॉप लोड 7.5 किलो वाशिंग मशीन 14,990 रूपये से, सैमसंग टॉप लोड 7 किलो 16,417 रूपये से और एलजी फ्रंट लोड 7 किलो वाशिंग मशीन 29,350 रूपये से मिल रही है। वहीं वोल्टास 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर एसी 29,019 रूपये से और हायर 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर एसी 34,161 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि दिसंबर का महीना घर और लाइफस्टाइल को नया रूप देने का सबसे सही समय है। ‘क्रोमटैस्टिक दिसंबर सेल’ के जरिए ग्राहकों को चुनिंदा उत्पादों पर भारी छूट, आकर्षक बैंक ऑफर्स और आसान ईएमआई की सुविधा दी जा रही है। यह सेल देशभर के सभी क्रोमा स्टोर्स पर लागू है। ऑफर्स चुनिंदा बैंकों, एक्सचेंज वैल्यू और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

स्वास्थ्य मंत्री से मिला AISMJWA का प्रतिनिधिमंडल प्रीतम भाटिया ने की पत्रकारों को बीमा देने की मांग,मंत्री ने सूचि उपलब्ध करवाने को कहा

जुवेंटस हेल्थकेयर ने किया कंपनी बंद होने की अफवाहों का खंडन; परिचालन शक्ति और नेतृत्व वृद्धि की पुष्टि की

लातेहार में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो पैंगोलिन खाल के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

राज्य पुलिस कर सकती है केंद्रीय कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलों की जांच, CBI की मंजूरी जरूरी नहीं : सुप्रीम कोर्ट

झारखंड स्वास्थ्य विभाग की एक और घोर लापरवाही!एचआईवी संक्रमित ब्लड चढ़ाने से पति पत्नी और बच्चा संक्रमित

सुनीता विलियम्स NASA से हुईं रिटायर, उनके नाम दर्ज है ये बड़ा रिकॉर्ड