संवाददाता -भास्कर उपाध्याय
चुरचू : हजारीबाग के चुरचू प्रखण्ड के ग्राम सरिया में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदर्श क्लब सरिया के तत्वावधान में फुटबाॅल प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया । फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 35 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें फाइनल मुकाबला सरिया बनाम धमनसरीया के बीच खेला गया।सरिया के टीम ने 3 – 0 से फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। इस फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित उप प्रमुख संजय कुमार सिंह ने कहा की ग्रामीण इलाकों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है । इसलिए क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उपप्रमुख संजय कुमार सिंह एम विशिष्ठ पूर्व मुखिया आंगो पंचायत धनेश्वर सिंह उपस्थित थे। अतिथियों के हाथों से विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता एवं उपविजेता को अतिथियों ने ट्रॉफी, फुटबॉल एवं अन्य खेल सामग्री देकर पुरस्कृत किया। बताते चलें कि प्रथम पुरस्कार 10501 रुपया नगद राशि, द्वितीय पुरस्कार 7501रुपया, तृतीय पुरस्कार 4001 रुपया और चौथा पुरस्कार जर्सी दे कर पुरस्कृत किया गया। मौके पर अंगों मुखिया पंचायत प्रतिनिधि मोहन हेंब्रोम, गोविंद महतो,धनेश्वर साहू,राजेश यादव, नरेश सिंह, रंजीत टुडू,मनोज सिंह, छवि नारायण सिंह, गोविंद सिंह, दिलीप राय ,सुरेश सिंह,अजीत किस्कू, राजेश राम,अजय तिग्गा समेत कई लोग शामिल थे ।