---Advertisement---

सीआईडी की बड़ी कार्रवाई: इंटरनेशनल चाइल्ड पोर्नोग्राफी नेटवर्क का पर्दाफाश, बोकारो से 2 गिरफ्तार

On: September 20, 2025 12:17 PM
---Advertisement---

बोकारो: झारखंड सीआईडी ने एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जो बच्चों के अश्लील वीडियो और तस्वीरों को ऑनलाइन प्रसारित कर रहा था। इस कार्रवाई में बोकारो जिले के गांधीनगर इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सीआईडी के एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अंकित कुमार जेड़ी और विवेक कुमार हैं। दोनों आरोपी अलग-अलग वेबसाइट्स और टेलीग्राम चैनलों पर बच्चों के यौन शोषण से जुड़े वीडियो और फोटो अपलोड करते थे और इन्हें बेचकर कमाई भी कर रहे थे।

गृह मंत्रालय के सहयोग से कार्रवाई

झारखंड सीआईडी ने यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के सहयोग से की। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि optic.com नामक वेबसाइट का इस्तेमाल इस गंदी कमाई के लिए डिजिटल मार्केट के तौर पर किया जा रहा था। इसी प्लेटफॉर्म के जरिए बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को अपलोड और शेयर किया जाता था।

टेलीग्राम और क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल

पुलिस के अनुसार, आरोपी इस अवैध कारोबार को फैलाने के लिए टेलीग्राम चैनलों और क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म्स का भी उपयोग कर रहे थे। साइबर पुलिस को इस संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर कई शिकायतें मिली थीं, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी पहले वीडियो बनवाते और फिर उसका छोटा क्लिप टेलीग्राम पर डालते थे। जो लोग पूरा वीडियो देखना चाहते, उन्हें आरोपी क्यूआर कोड भेजते और भुगतान मिलने पर लिंक शेयर करते। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक वीडियो 499 रुपये से लेकर 1699 रुपये तक में बेचते थे। इस नेटवर्क का दायरा सिर्फ भारत तक सीमित नहीं था। आरोपी यह सामग्री ओमान, बांग्लादेश और यूएई के नागरिकों को भी बेचते थे।

पीड़ित को गंभीर मानसिक आघात

जांच में सामने आया कि एक पीड़ित का अश्लील वीडियो और फोटो उसकी सहमति के बिना प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया गया था। इससे उसे गंभीर मानसिक आघात पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आगे की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि इस मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now