अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): उपायुक्त के निर्देश पर बिशुनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को अंचल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, अंचल सहायक अमल सिंह, सत्यम सिंह सहित अन्य अंचल कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
अंचल दिवस के दौरान भूमि सीमांकन, लगान अपडेशन, दखल कब्जा, जमीन का उत्तराधिकार (आपसी बंटवारा), सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु आवेदन स्वीकार किए गए। इस अवसर पर प्रखंड सह अंचल क्षेत्र से कुल 4 आवेदन प्राप्त हुए, किंतु दूसरे पक्ष की अनुपस्थिति के कारण मामलों का निपटारा नहीं हो सका। संबंधित आवेदकों को अगले थाना दिवस अथवा अंचल दिवस में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।