---Advertisement---

बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय में अंचल दिवस का आयोजन, भूमि संबंधी शिकायतों पर हुई सुनवाई

On: September 15, 2025 9:59 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन


बिशुनपुरा (गढ़वा): उपायुक्त के निर्देश पर बिशुनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को अंचल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, अंचल सहायक अमल सिंह, सत्यम सिंह सहित अन्य अंचल कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

अंचल दिवस के दौरान भूमि सीमांकन, लगान अपडेशन, दखल कब्जा, जमीन का उत्तराधिकार (आपसी बंटवारा), सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु आवेदन स्वीकार किए गए। इस अवसर पर प्रखंड सह अंचल क्षेत्र से कुल 4 आवेदन प्राप्त हुए, किंतु दूसरे पक्ष की अनुपस्थिति के कारण मामलों का निपटारा नहीं हो सका। संबंधित आवेदकों को अगले थाना दिवस अथवा अंचल दिवस में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now