धनबाद: कालुबथान ओपी क्षेत्र के बलियापुर पातलाबाड़ी मुख्य सड़क के कलियासोल शिवमंदिर चौक समीप टर्निग पर अवैध कोयला लदे ट्रक का पीछा कर रहा सीआईएसएफ गस्ती गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में वाहन पर सवार सीआईएसएफ के सितलपुर एवं बैजना टीम के 3 जवान घायल हो गए। घायल जवानों में एस विराज कुमार, मोहम्मद आसिफ, पाटिल विराज शामिल है। तीनों को इलाज के लिए निरसा सीएचसी भेजा गया है। वहां से तीनों को सांकतोड़िया अस्पताल भेज दिया गया। सूचना पाकर कालूबथान ओपी प्रभारी नीतीश कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली।