हजारीबाग: श्री दक्षिणेश्वरी महाकाली मंदिर में नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर भ्रमण

ख़बर को शेयर करें।

हजारीबाग: हजारीबाग के दक्षिणी शिवपुरी में श्री दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर में हो रहे 11 दिवसीय नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सूर्य, चंद्र ,मंगल, बुध ,  गुरु , शुक्र , शनि , राहु , केतु  प्रतिमा का नगर भ्रमण किया गया। इसी क्रम में शिवपुरी सहित शहरी क्षेत्र के सैकड़ो महिला पुरुषों ने प्रतिमा के नगर भ्रमण में भाग लिया। जहां महिला पुरुषों के जयकारे से शिवपुरी सहित हजारीबाग शहरी क्षेत्र के दर्जनों मोहल्ला गूंजायमान हुआ।

नगर भ्रमण के दौरान जय मां काली , हर हर महादेव , जय श्री राम के नारों के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा था। वहीं रथ रूपी वाहन में नवग्रह का रूप धारण किए बच्चों के हाथ में नवग्रह की प्रतिमा यात्रा को और भी आकर्षित बना रहा था। नवग्रह के रूप में स्थानीय बच्चों को लोगों के पुष्पवर्षा कर स्वागत किया  नगर भ्रमण दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर से हनुमान मंदिर बाडम बाजार , काली मंदिर रामनगर रोड से होते हुए बाबा मालकेश्वर नाथ मंदिर (शिव मंदिर ) शिवपुरी पहुंचा जिसके बाद नगर भ्रमण यात्रा पुनः शिवपुरी काली मंदिर पहुंचा जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवग्रह प्रतिमा का पूजन कर स्वागत किया गया। बताते चलें कि श्री दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ का प्राण प्रतिष्ठा दो वर्ष पूर्व हुआ था। जिसका द्वितीय वर्षगांठ के साथ साथ पुनर्नुष्ठान भी किया गया। ज्ञात हो कि श्री दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ में मां काली , मां दुर्गा, दस महाविद्या, शिव परिवार, पंचमुखी हनुमान, बटुक भैरव, श्री राम दरबार, भगवान भास्कर, भगवान ब्रह्मा, चित्रगुप्त भगवान, भगवान विश्वकर्मा, वरुण देव, राधे कृष्ण, नवग्रह, सहित दर्जनों देवी देवताओं की प्रतिमा को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया था।

प्राण प्रतिष्ठा के बारे में पूछे जाने पर दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रधान ने कहा कि क्षेत्र में यज्ञ अनुष्ठान होने से सुख , समृद्धि , खुशहाली मिलती है। साथ ही समस्त नगर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आगे उन्होंने कहा कि हर एक धार्मिक अनुष्ठान में शिवपुरी के लोगों का अग्रणी भूमिका के साथ सहयोग रहता है। जो हमेशा हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

वहीं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुख्य यजमान प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा कि शिवपुरी हमेशा से ही धार्मिक आस्था का केंद्रबिंदु रहा है। आगे उन्होंने हजारीबाग समेत समस्त क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि दक्षिणी शिवपुरी के स्थित  श्री दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ में आकर पूजा अर्चना करें और मां के असीम अनुकंपा के भागी बनें। प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के आचार्य जगदीश दास ने कहा कि यज्ञ ही सर्वश्रेष्ठ कर्म ह। हर धार्मिक आस्था को मानने वालों को यज्ञ में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। इससे धन, धान्य, यश, कीर्ति की प्राप्ति होती है।

मौके पर डॉ. (प्रो.) प्रदीप कुमार प्रधान, शंभू सिन्हा, अनिल मिश्रा, अजय सिन्हा, निशांत कुमार प्रधान, चंदन पाठक, विनय कुमार, राजकिशोर प्रसाद, बैजनाथ लाल, मिथलेश कुमार सिन्हा, कुंदन पाठक , अमरेश कुमार सिंह, निशिकांत सिंह, मदन मोहन प्रसाद, अंजनी कुमार सिन्हा,  सतीश कुमार श, शनि सिंह, सुधा प्रधान, सोनम प्रिया, मिताली रश्मि, राखी सिंह, लक्ष्मी देवी, राजीव प्रताप, अजय कुमार, मुकेश कुमार सिंह, अमित सिन्हा, श्रीकांत कुमार, संजीव कुमार सहित शिवपुरी व शहरी क्षेत्र के सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।

Video thumbnail
झारखंड देश का पहला राज्य जो वकीलों को देगा पेंशन
03:28
Video thumbnail
गांव के ही तालाब से व्यक्ति का मिला शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
01:33
Video thumbnail
चिनिया में एक ही परिवार के चार लोगों को सांप ने काटा,तीन की मौत, एक की स्थिति गंभीर
04:41
Video thumbnail
मानगो:तीज पूजा कर लौटती सीमा से घर के पास ही 3 लाख के गहनों की ऐसी हुई लूट, सीसीटीवी में कैद
02:24
Video thumbnail
गढ़वा : जिला ओलंपिक संघ ने खेल मंत्री को किया सम्मानित
03:37
Video thumbnail
गढ़वा में अपराधियों की अब खैर नहीं! एक स्कैन पर हाजिर हो जाएगी पुलिस
02:03
Video thumbnail
पेयजल मंत्री के नाकामी के कारण झारखंड में पेयजल का कार्य निचले पायदान पर : सतेंद्रनाथ
04:22
Video thumbnail
गढ़वा के पिछड़ेपन के सबसे बड़े जिम्मेदार पूर्व के जनप्रतिनिधिगण हैं : मंत्री मिथिलेश
04:41
Video thumbnail
गरीब आदिवासी के जमीन पर विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा जबरदस्ती बनाई जा रही कब्रिस्तान की बाउण्ड्री
03:50
Video thumbnail
एनटीपीसी में रैयतों के द्वारा बुलाए गए हड़ताल में पुलिस और रैयतों के बीच हुई झड़प
04:16
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles