---Advertisement---

एसआईएस प्रशिक्षण केंद्र बेलचंपा में सिविल डिफेंस ट्रेनिंग का शुभारंभ

On: June 2, 2025 2:26 PM
---Advertisement---

गढ़वा: देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए और देश के आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय सिविल डिफेंस के द्वारा SIS लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया है, जिसके तहत पूरे भारतवर्ष के 244 जिलों में तैनात SIS के ऑफिसर्स और सुपरवाइजर, ट्रेनर और जवानों, को सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। जो भारत सरकार के सिविल डिफेंस के विभाग के निर्देशानुसार दी जा रही है।

इसकी शुरुआत झारखंड के बेलचंपा गांव में SIS के प्रशिक्षण केंद्र में पहले बैच का प्रशिक्षण का शुभारंभ आज से हुआ। जिसमें सिविल डिफेंस के डिप्टी कमांडेंट संतोष यादव और इंस्पेक्टर सूरज कुमार तथा सबइंस्पेक्टर विकास कार्तिक तथा उनके सहयोगी प्रशिक्षक एवं गढ़वा जिला के सबडिविजनल पुलिस ऑफिसर नीरज कुमार और प्रोविजनल डीएसपी श्रीमान मंडल, ट्रेनिंग डिविजन के वाइस प्रेसिडेंट अमिया शंकर, SIS मार्केटिंग टीम से (सीनियर मैनेजर – कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) आस्था माथुर और ग्रुप कमांडेंट रमेश जसवाल आदि शामिल थें, इन सभी की उपस्थिति में SIS के ट्रेनिंग ऑफिसर और जवानों के द्वारा परेड की स्लामी दी गई और दीप प्रज्वलित करके सिविल डिफेंस ट्रेनिंग की शुरुआत की गई।

ग्रुप कमांडेंट रमेश कुमार जसवाल ने यह जानकारी दी कि सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग देने का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत देश की आंतरिक सुरक्षा के उद्देश्य से जितने भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं सबसे पहले उनको ट्रेंड करना, उसके बाद आम नागरिक को जागरूक करके उनको प्रशिक्षित करना है ताकि आपातकालीन स्थिति में कम से कम नुकसान हो एवं लोगों की जान को बचाया जा सके। जैसे एयर स्ट्राइक, बम अटैक, केमिकल फायर फाइटिंग, फर्स्ट एड हाई राइजिंग बिल्डिंग रेस्क्यू इत्यादि विषयों की ट्रेनिंग देकर सभी 3 लाख से ऊपर, कर्मचारी और अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now