बीपीएससी अभ्यर्थियों और पुलिस में झड़प, लाठी चार्ज वाटर कैनन का इस्तेमाल, तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना
बिहार: पटना गांधी मैदान में छात्र बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच फिर एक बार जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर का समर्थन मिलने के बाद छात्रों का आंदोलन और तेज हो गया है और वे आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में आ गए हैं। भारी विरोध प्रदर्शन शुरू है। इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस हंगामा से रोकने के प्रयास में है इसी बीच उग्र आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
बता दें कि पुलिस प्रशासन ने जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगाया है और प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों पर नामजद मामला दर्ज की गई है। इसके अलावा 600 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी ओर बीपीएससी के छात्रों ने प्रशांत किशोर के खिलाफ आंदोलन को गुमराह करने का आरोप लगाया है बोला कि लोग छात्रों को भड़का कर खुद भाग निकले।
- Advertisement -