ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छता हीं सेवा के तहत नगर पंचायत मझिआंव अंतर्गत सभी सामुदायिक शौचालयों की विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें बाजार समिति परिसर, डांक बंगला, रेफ़रल अस्पताल के सामने, विवाह भवन के पास अवस्थित शौचालयों की विशेष सफाई किया गया एवं आमजनों की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था की गई मौके पर नगर प्रबंधक जीतेश कुमार स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा वार्ड जमादार अनिल कुमार संत कुमार एवं अनुज कुमार के साथ सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।