---Advertisement---

रमना: छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू

On: November 3, 2024 8:48 AM
---Advertisement---

रोहित रंजन

रमना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड के विभिन्न छठ घाट समिति सदस्य सक्रिय हो गए है. जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड मुख्यालय स्थित छठ पूजा समिति के द्वारा युद्ध स्तर पर साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष धनंजय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समुचित टेंट,लाइट के साथ अस्थाई सूर्य भगवान का प्रतिमा स्थापित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह रात्रि में बाहरी कलाकारों के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा.वही गम्हारिया गांव स्थित सनराइज क्लब के तत्वाधान में सुंदरबांध छठ घाट मार्ग का सुचारू रूप से काम आज प्रारंभ करते हुए साफ सफाई शुरू कर दी. कमेटी के अध्यक्ष अजय प्रसाद यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से आस्था का महापर्व छठ पर मनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है जिसमें समुचित लाइट व्यवस्था, डेकोरेशन,टेंट तथा भक्ति जागरण आदि कार्यक्रम शामिल है.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव नीरज कुशवाहा,निरंजन पासवान, दिलीप पासवान,सुनील यादव, विकेश यादव,जितेंद्र यादव,मल्लू मेहता,चांसी यादव,छोटेलाल यादव,धर्मेंद्र यादव,चंद्रदेव यादव सदानंद यादव,सुरेंद्र यादव,मंजेश राम सहित कई लोग मौजूद थे.वहीं थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने विभिन्न छठ घाटों का निरक्षण किया.तथा पूजा कमिटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.इस अवसर पर सचिव महेंद्र प्रसाद,कोषाध्यक्ष बबलू गुप्ता,संरक्षक टूटू सिंह,संजय प्रसाद,टुनटुन सोनी,गुडु मेहता,शक्ति सिंह,डाक्टर पारसनाथ,रोहित रंजन,मीडिया प्रभारी दिनेश गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now