---Advertisement---

गढ़वा : आकांक्षी ब्लॉक मझिआंव के सभी पंचायतों में हुआ स्वच्छता शिविर का आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे किए गए सम्मानित

On: October 6, 2023 3:25 AM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के आकांक्षी ब्लॉक मंझिआंव में आज संकल्प सप्ताह के तीसरे दिन सभी 9 पंचायतों में स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मंझिआंव नीतेश भास्कर की अध्यक्षता में स्वच्छता जागरूकता रैली एवं स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर कार्यक्रम का संचालन खरसोता पंचायत भवन, मध्य विद्यालय खरसोता एवं मध्य विद्यालय बुढ़ी खाड़ में किया गया। रैली के माध्यम से बच्चों और ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों द्वारा स्वच्छता विषय पर आधारित वाक् एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है, और स्वस्थ रहेंगे तभी आप पढ़ लिखकर प्रखंड का नाम रौशन करेंगे। अपने आस-पास सफाई रखने के साथ ही पेड़-पौधे भी जरूर लगाएं। सिंगल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। ग्रुप बनाकर कर अपने आसपास और अपने स्कूलों में स्वच्छता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। जिससे आप स्वच्छ समाज और स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकें ।

पिरामल की प्रतिनिधि पूजा यादव ने बच्चों और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने छोटी भूमिका से बड़े और सकारात्मक परिणाम में अपनी सहभागिता जरूर दर्ज कराएं। पंचायत सचिव प्रशांत मिश्रा ने बच्चों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्वच्छ समाज से स्वच्छ राष्ट्र निर्माण की बात कही, साथ ही स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करने को कहा। इस प्कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मंझिआंव, पेयजल एवं स्वछता विभाग के प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, मुखिया, उप मुखिया, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, पिरामल टीम, यूनिसेफ सहयोगी आईडीएफ टीम समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now