ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

बरवाडीह/लातेहार:- आज रविवार को हुरदा शिव मंदिर के आसपास साफ़-सफ़ाई आम जनता, जनप्रतिनिधि एवं बैंक प्रबंधक की अगुवाई से किया गया। कल अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हुरदा में साफ सफाई अभियान चलाया गया।

इस कार्य में JRGB बैंक के प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार, हुरदा वार्ड सदस्य श्री संतोष बड़ाईक, हरीश कुमार सिंह, राजेश बड़ाईक, चंदा साहू, घनश्याम दास, बीजू महतो, फीटूँग सिंह, बलदेव साहू, राजू नगर्ची, शंकर साहू सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।