---Advertisement---

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024- 25 में झारखंड तीसरे नंबर पर, जुगसलाई चाकुलिया देवघर को वन स्टार रैंकिंग

On: July 17, 2025 1:25 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सीएम हेमंत के द्वारा प्रदेश के विकास की पहल को एक बार फिर केंद्र सरकार ने सराहा है और उनके कुशल नेतृत्व को भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है।

गुरुवार 17 जुलाई को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25का परिणाम घोषित किया गया और बेहतर प्रदर्शन करनेवाले शहरों को सम्मानित भी किया गया. 3-10 लाख तक की आबादी वाले स्वच्छ शहरों में झारखंड के जमशेदपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

जिस पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जमशेदपुर को सम्मानित किया।

वहीं रांची के बुंडू को झारखंड के प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर के रूप में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया।

इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से नगर विकास एव आवास विभागके प्रधानसचिव सुनील कुमार, राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक सूरज कुमार और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार और बुंडू नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने सम्मान प्राप्त किया.इस मौके पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर,केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य विभाग के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने झारखंड सरकार,राज्य के नगर विकास विभाग और प्रदेश के नागरिकों खासकर जमशेदपुर और बुंडू के नागरिकों को इस सम्मान के लिए बधाई दी है.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के कुछ अन्य श्रेणी में भी झारखंड के शहरों का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

स्वच्छता के क्षेत्र में जमशेदपुर को पांच सितारा शहरों की सूची में शामिल किया गया है.

झारखंड के देवघर,जुगसलाई और चाकुलिया को वन स्टार रैंकिंग प्राप्त हुआ है.

वाटर प्लस शहरों की सूची में जमशेदपुर को जगह मिली है.

बुंडू,चिरकुंडा,राजमहल,साहिबगंज और देवघर कोODF ++ श्रेंणी में रखा गया है.

शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड का प्रदर्शन.

गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति बहुत प्रशंसनीय नहीं थी पर लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण 2017,2018,2019,2020,2021,2022,2023 में राज्य की जनता के सहयोग और शहरी निकायों तथा राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन में राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त किए हैं. वर्तमान समय में मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार के मार्गदर्शन तथा सफाईकर्मियों के प्रति संवेदनशीलता का ही नतीजा है कि आज राज्य के दो शहरों को स्वच्छता के क्षेत्र में ये सम्मान प्राप्त हुआ है.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में विभाग और निकायों द्वारा उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण कदम.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 से पहले सभी निकायों में बैठक,कार्यशाला और कैंपेन आयोजित हुआ.

समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम चलाए गए.

डोर टू डोर वैस्ट कलेक्शन सुनिश्चित कराया गया.

सेग्रिगेशन एंड प्रोसेसिंग ऑफ वैस्ट को प्राथमिकता दी गयी.

पीट कंपोस्टिंग एंड ऑनसाइट कंपोस्टिंग के लिए नगर निकायों और नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया.

रीसाइक्लर्स को नगर निकायों के साथ जोड़ा गया.

कैरी बैग को वैन किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लायी गयी.

स्वच्छता ऐप के माध्यम से सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान किया गया.

प्रधान सचिव ने दिया बधाई

इधर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार के मार्गदर्शन और नागरिकों के सहयोग को श्रेय देते हुए विभाग से अगले सर्वेक्षण में और बेहतर प्रदर्शन का उम्मीद जताया है. उन्होंने सभी नगर निकायों को निर्देश भी दिया है कि वो साफ सफाई को अपनी प्राथमिकता में रखकर कार्य करें.

निदेशक ने दी बधाई

राज्य शहरी विकास अभिकरण और राज्य में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के निदेशक सूरज कुमार ने कहा है कियह जमशेदपुर और बुंडू के लिए गौरव का क्षण है. मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड के निरंतर मार्गदर्शन और प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग सुनील कुमार जी के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हो सकी है,उन्होंने सभी नगर निकायों के पदाधिकारी,कर्मी,सफाई कर्मी और नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में अपना सहयोग देने के लिए बधाई दिया.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now