रांची: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुवार को विभागीय सचिवों और जेएसएससी (JSSC) के अध्यक्ष के साथ बैठक की। सीएम ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति में तेजी लाने तथा शीघ्र सभी रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नियुक्तियों में सरकार की नियुक्ति नियमावली और रोस्टर का पालन होना चाहिए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नियुक्ति परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी या अनियमितता न हो। पेपर लीक जैसी घटना भी न हो। उन्होंने ऐसे मामले आने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
