तीन दिवसीय “राजकीय इटखोरी महोत्सव” के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए सीएम चम्पाई सोरेन
रांची:- मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि “समाज के अंदर सबसे ज्यादा देवी माँ का ही पूजा-अर्चना की जाती है। संसार में माँ का अलग और महत्वपूर्ण स्थान है। चाहे वो भगवान रूपी देवी माँ हो या मनुष्य को जन्म देने वाली माँ हो, माँ सदैव पूजनीय एवं वंदनीय होती हैं। मनुष्य जीवन को अत्याचार और दुराचार से बचाने के लिए ही देवी माँ का अवतरण होता है। माँ ही हम सभी का दशा-दिशा तय करती हैं। हम सभी लोग विद्या, ज्ञान के लिए सरस्वती माता का वंदन करते हैं, वहीं सुख समृद्धि और वैभव के लिए लक्ष्मी माँ का पूजा-अर्चना करते हैं। इसी प्रकार माँ भद्रकाली के पूजन से हम सभी लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैने आज चतरा जिला के इटखोरी स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त झारखंड वासियों की सुख समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के अवसर पर मैं पूरे राज्यवासियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।” उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने आज चतरा जिला के इटखोरी माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित “राजकीय इटखोरी महोत्सव” को संबोधित करते हुए कहीं।
- Advertisement -