झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा:- मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का रविवार को गढ़वा आगमन हुआ। मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री तय समय से चार घंटे विलम्ब सड़क मार्ग से गढ़वा पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

तदोपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी ने 5 योजनाओं, नवनिर्मित समाहरणालय भवन, बिरसा मुंडा पार्क, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड, फुटबॉल स्टेडियम एवं नीलांबर पीताम्बर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) का उद्घाटन किया। टाउन हॉल उद्घाटन समारोह में मंत्री मिथिलेश ठाकुर, गढ़वा डीसी और अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
