प्रदेश वासियों को सीएम चंपई की तोहफे की झड़ी,200 यूनिट बिजली फ्री, 25 से 49 साल की महिलाओं को पेंशन, 25 लाख नये राशन कार्ड और..!
उन्होंने कहा कि अब राज्यवासियों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देगी. साथ ही बिजली से संबंधित मामलों का तेज गति से निपटारा किया जाएगा. सरकार 25 लाख नये राशन कार्ड भी बनाएगी।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के लोगों का सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. हमने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की योजना बनाई है।साथ ही 25 लाख लोगों को नए राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार लोगों को सरकारी अस्पतालों में और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करने जा रही है।
मुख्यमंत्री चंपई ने डीजी एप लॉन्च की
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मरीजों के स्वास्थ्य जांच के लिए ‘डीजी एप’ लॉन्च किया।इस ऐप के जरिए मरीजों के विभिन्न प्रकार की जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल में मिल पाएगा, रिपोर्ट के लिए उन्हें अस्पतालों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फिर से जुलाई में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई महीने से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का फिर से शुभारंभ किया जा रहा है. इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को उनके दरवाजे पर पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया जाएगा. अधिक से अधिक मामले ऑन द स्पॉट निपटाए जाएंगे, ताकि लोगों को सरकारी सभी सुविधाओं का लाभ तुरंत मिल सके.
बिचौलियों को नहीं बख्शेंगे
सीएम ने कहा कि प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है. साथ ही अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने के लिए प्रखंड संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं में बिचौलिए हावी होते हैं, अगर स्थिति नहीं सुधरी तो संबंधित विभाग के पदाधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
घंटी आधारित शिक्षकों के लिए लिए जाएंगे आवेदन: दीपक बिरुआ
कार्यक्रम में मौजूद मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि राज्य में क्षेत्रीय भाषाओं के लिए घंटी आधारित शिक्षकों की बहाली शुरू होने वाली है. इसके लिए 30 जून के बाद आवेदन लिए जाएंगे.
श्रम विभाग निकालेगा 20 हजार वेकेंसी:भोक्ता
- Advertisement -