रांची: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता राज्य के युवाओं को रोजगार देना है। प्रदेश में 35000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया इस साल के अक्टूबर माह तक पूरी हो जाएगी’उक्त दावा झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मोराबादी मैदान पर 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए किया।
सीएम हेमंत ने दावा किया कि उनकी सरकार ने इस कार्यकाल में हजारों भर्तियां की हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से आबकारी कांस्टेबल, कांस्टेबल, सहायक प्रोफेसर, महिला सुपरवाइजरों समेत 35 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है, जो अक्टूबर 2024 तक पूरी हो जाएगी।
‘महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सरकार की प्राथमिकता’
अपने संबोधन के दौरान सीएम सोरेन ने आगे कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. जिसके लिए हमारी सरकार ने झारखंड मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 21 से 50 साल की हर महिला के खाते में एक हजार रुपये की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी. प्रदेश की 48 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना के तहत गरीबों को 3 कमरों का पक्का मकान दिया जा रहा है. इसके अलावा 20 लाख अतिरिक्त लोगों को राशन भी दिया जा रहा है. 57 लाख से ज्यादा लोगों को साल में दो बार वस्त्र भी दिए जा रहे हैं. इसके अलावा किसानों का 2 लाख रुपये का कर्ज माफ करने का निर्णय भी लिया गया है.
बिना नाम लिए केंद्र सरकार पर बोला हमला
वहीं सीएम सोरेन ने बिना नाम लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासी, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को भरोसा दिलाया है कि उनकी झारखंड में बराबर की भागीदारी है. कुछ ताकतें प्रदेश के विकास में बाधा डालना चाहती है लेकिन हमारी सरकार इन ताकतों के आगे झुकने वाली नहीं है. हमारी सरकार जनता से किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।